Sunday 17 March 2013

IBN7 के समीर अब्बास को मिला 'बेस्ट न्यूज एंकर' अवॉर्ड


नई दिल्ली। दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आईबीएन7 के प्राइम टाइम एंकर समीर अब्बास को साल 2013 के सर्वश्रेष्ठ न्यूज एंकर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से दिया गया।
फेडरेशन हर साल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सबसे बेहतर काम करने वाले पत्रकारों को मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित करता है। आईबीएन7 के असोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर समीर अब्बास पिछले 8 सालों से चैनल के लिए काम कर रहे हैं। वो लाइव न्यूज बुलेटिनों के साथ-साथ कई स्पेशल प्रोग्राम की एंकरिंग कर चुके हैं और आपने आक्रामक और तेज तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

Thursday 14 March 2013

16 में सेक्स पर हंगामा क्यों ?


सहमति से सेक्स की उम्र 18 से घटाकर 16 करने पर कैबिनेट ने रजामंदी क्या दी बवाल मच गया । वैसे भी पिछले कुछ दिनों से हर गली नुक्कड़ और सरकारी दफ्तरों से लेकर चैनलों के न्यूजरूम तक यही चर्चा का सबसे बड़ा विषय है। ज्यादातर लोग नाक भौं सिकोड़कर भारतीय संस्कृति का रोना रो रहे हैं कि अब तो इस देश को सामाजिक बर्बादी से कोई बचा नहीं सकता । लोगों का तर्क ये भी है कि अगर 16 की उम्र में युवाओं को सेक्स करने की कानूनी इजाजत मिल जाएगी तो संदेश ये जाएगा कि इस देश में शादी से पहले सेक्स की खुली छूट है। या फिर शादी के लिए लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 के सारे तानेबाने का फिर क्या मतलब। हद तो तब हो जाती है जब कमोबेश सारे न्यूज चैनल भी चर्चा इस बात की शुरू कर देते हैं कि 16 की उम्र में क्या सही है सेक्स, अरे जनाब ये तो मुद्दा ही नहीं है।  

दिलो दिमाग में ऐसे तर्क गढ़ते हुए शायद हम ये भूल जाते हैं कि नैतिकता और सांस्कृतिक विरासत का लबादा ओढ़े हमारे इस समाज में हमारी आपकी नजरों से बच बचाकर क्या हो रहा है। आज की तारीख में जब सहमति से सेक्स की उम्र सीमा 18 साल तय है तब भी 15-16 साल के लड़के लड़कियां सहमति से सेक्स संबंध बना रहे हैं, और अगर आपको ये लगता है कि ऐसा सिर्फ दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों में ही हो रहा है तो यकीन मानिए आप सरासर गलत हैं। हां अभी का मौजूदा सिस्टम हमें वो समाज जरूर दे रहा है जिसमें लड़के जवानी की दहलीज पर आने से पहले ही बलात्कारी होने के के ठप्पे और शर्म के साथ जिंदगी बिताने को मजबूर हो जाते हैं। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने किसी से प्यार किया और एक खास पल में अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और गर्लफ्रेंड के साथ उसकी मर्जी से शारीरिक संबंध बना लिया । भले ही आप कम उम्र के इस प्यार को नादान कह कर उन्हें नैतिकता का पाठ पढ़ाएं लेकिन क्या हममें से कोई भी ये गवारा कर सकता है कि सिर्फ इस नादानी के लिए किसी लड़के पर हमेशा हमेशा के लिए बलात्कारी होने का ठप्पा लग जाए पर अफसोस अबतक ये हो रहा है। आखिर ये क्या अजब कानून है जो 16 साल की लड़की के पुलिस थाने में आकर रजामंदी से लड़के के साथ सेक्स करने की बात कबूल करने के बावजूद उसके साथी लड़के के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करने की इजाजत देता है। 

अगर आप समझ रहे हैं कि इस तरह के केसेज इक्का दुक्के ही सुनने में मिलते हैं तो भी अपने विचार बदल लें। पुलिस का कोई भी आला अधिकारी आपको बता देगा कि हर साल इसी तरह कैसे सैकड़ों नौजवानों की जिंदगी शुरू होने से पहले ही उजड़ जाती है। जाहिर है टीन एज में हुए प्यार या कह लीजिए शारीरिक आकर्षण को रोक पाना मां बाप के लिए आसान नहीं होता ये हम सब जानते हैं , आज क्या किसी भी जमाने में ये आसान नहीं रहा । लिहाजा अगर आज की तारीख में जब बच्चे वक्त से कहीं पहले जवान हो रहे हैं  जब दुनिया भर में सहमति से सेक्स की उम्र सीमा औसतन 16 साल है तो भारत में ऐसा होने पर हमें हाय तौबा मचाने के बजाय , सरकार के इस फैसले का भरपूर स्वागत करना चाहिए।  हां इतना जरूर है कि एंटी रेप बिल में किसी लड़की को घूरना , उसका पीछा करना जैसे अपराधों को गैरजमानती धाराओं में डालने का प्रावधान कर सरकार ने इस कानून के दुरूपयोग की प्रबल संभावना पैदा कर दी है जिससे निपटना आने वाले वक्त में पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर समस्या जरूर पैदा कर सकता है । पर शायद महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित होते इस समाज में उन्हें हिफाजत का अहसास कराने के लिए मर्दों को इतनी कुर्बानी देनी ही पड़ेगी ।